ASANSOL-BURNPUR

BMS बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ और बर्नपुर ठिकेदार मजदूर संघ नई समिति का गठन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर :  भारतीय मजदूर संघ (बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ और बर्नपुर ठिकेदार मजदूर संघ) बर्नपुर (बीएमएस) का वार्षिक अधिवेशन  वीरेन्द्र सिंह के अध्यक्षता में बीएमएस कार्यालय में संपन्न हुआ  । सभा की शुरुआत झाड़ा उत्तोलन से हुई दीप प्रज्वलित कर अतिथि वरन किया गया अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण दिए संघ के तरफ से प्रदीप सिंह ने शुभकामनायेंसन्देश व मार्ग दर्शन किया महासंघ के महामंत्री रंजय कुमार ने सभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर आसनसोल जिला बीएमएस के महामंत्री मृणमय बनर्जी, आरएसएस आसनसोल के संघ चालक प्रदीप सिंह, कार्यवाहक मंगल सिंह मंच पर उपस्थित थे।दोनों यूनियन बर्णपुर इस्पात कर्मचारी संघ व बर्णपुर ठेकादार मज़दूर संघ का एक साल का लेखा जोखा सचिन कुमार और तापस बाउरी ने प्रस्तुत किया

नई समिति का गठन हुआ जिसमे बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ के  संजीत बैनर्जी पुनः महामंत्री बने और वीरेन्द्र सिंह पुनः अध्यक्ष बने। कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, अमित सिंह,महेश बनर्जी, कृष्णेंदु बनर्जी, संगठन सचिव नीरज दास, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अशोक सिंह, राकेश कुमार, अंकित अवस्थी, शिवेश कुमार, तापस ढल, सतीश कुमार, महेश कुमार बनाये गये। वहीं  बर्नपुर ठिकेदार मजदूर संघ के महामंत्री संजीत प्रसाद पुनः महामंत्री बने और मलय गुप्ता पुनः अध्यक्ष बने। कार्यकारिणी में ब्यूटी सिंह, महेश कुमार, गणेश साव,रवि रजक, विशाल साव, तापस बाउरी, पार्थ  चटर्जी, अनिमेष भट्टाचार्या है।

Leave a Reply