Trinamool Congress जनगर्जन सभा 10 को ब्रिगेड में होगा चुनावी शंखनाद
बंगाल मिरर, कोलकाता : ( West Bengal News In Hindi ) लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस अपने चुनावी अभियान काशंखनाद ऐतिहासिक ब्रिगेड मैदान से करेगी।पांच साल बाद तृणमूल ने कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली बुलाई. 2011 में राज्य की सत्ता पर काबिज होने के बाद तृणमूल ने 21 जुलाई को ब्रिगेड में रैली की थी. उसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी ब्रिगेड विपक्षी तृणमूल गठबंधन के नेताओं को कोलकाता ले आई थी. लेकिन इस बार गठबंधन के लिए नहीं, बल्कि लोकसभा चुनाव से पहले 10 मार्च को तृणमूल रैली करना चाहती है. रविवार को पार्टी की ओर से रैली का पोस्टर जारी किया गया. रविवार, 10 मार्च को सुबह 11 बजे से ब्रिगेड चलो के आह्वान के साथ ‘जनगर्जन सभा’ आयोजित करने की घोषणा की गई है. तस्वीर में तृणमूल महासचिव ममता बनर्जी और अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी हैं।
मार्च के पहले दिन से बीजेपी भी अभियान शुरू कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट जुटाने के लिए राज्य में आ रहे हैं। अब तक जो जानकारी है वह यह है कि मोदी की एक मार्च को आरामबाग में और अगले दिन कृष्णानगर में सभा होगी। इसके बाद 8 मार्च को मोदी की एक और बैठक है. बारासात में होगा महिला सम्मेलन. बीजेपी संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं को वहां लाना चाहती है.
वहीं ब्रिगेड में तृणमूल की रैली इसके ठीक दो दिन बाद.
हाल ही में ब्रिगेड में तृणमूल की बैठक नहीं हुई. पिछले दिसंबर में कई हिंदूवादी संगठनों ने ब्रिगेड में गीता पाठ रैली आयोजित की थी। इसके बाद सीपीएम युवा संगठन ने ब्रिगेड रैली निकाली. उन दोनों बैठकों में जुटी भीड़ की राजनीतिक हलकों में तुलना की गई. इसकी तुलना 21 जुलाई को धर्मतल्ला में हुई तृणमूल सभा से की गयी. इस बार तृणमूल ब्रिगेड. तृणमूल कई दिनों से केंद्रीय उपेक्षा की शिकायत कर रही है. राज्य का आवंटन रोकने के आरोप में तृणमूल नेतृत्व ने कोलकाता से लेकर दिल्ली तक जगह-जगह रैलियां और विरोध प्रदर्शन किये. उन्हीं मांगों को सामने रखते हुए तृणमूल ब्रिगेड में रैली करने जा रही है. हालांकि, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह बैठक असल में वोट कटवाने वाली है।
- দামোদরে ডুবে মৃত্যু ধানবাদের তিন স্কুল পড়ুয়ার
- Asansol : श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम की रजत जयंती समारोह 10 से 22 तक
- আসানসোলের চিকিৎসক পকসো আইনে গ্রেফতার, চেম্বারে স্কুল পড়ুয়াকে যৌন নির্যাতনের অভিযোগ
- बर्नपुर शांता एजुकेशनल फाउंडेशन युवा कल्याण और सशक्तिकरण के लिए शिक्षा, खेल और अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देगी : कमलेंदु मिश्रा
- Asansol पॉक्सो एक्ट में प्रसिद्ध चिकित्सक गिरफ्तार, रिमांड पर