ASANSOL-BURNPUR

BURNPUR Station 11 करोड़ से चमकेगा

बंगाल मिरर, एस सिंह: अमृत भारत स्टेशन  योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर में साढे 500 से अधिक स्टेशनों के कायाकल्प करने का शिलान्यास किया। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल के बर्नपुर स्टेशन को भी 11 करोड़ रुपए से सजाया और संवरा जाएगा। आद्रा रेल मंडल में कुल 12 स्टेशनों के विकास पर 270 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं।



  आद्रा मंडल रेल प्रबधक श्सुमित नरूला ने प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण को संबोधित किया और इस प्रेस सम्मेलन का मुख्य  उद्देश्य के विषय मे  पत्रकारों तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कि प्रतिनिधिगण को 26 फरवरी 2024 को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से पूरे भारत मे 554 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना तथा 1500 विभिन्न (ROB/RUB)  परियोजनाओं का उद्घाटन एवं कई परियोजनाओं का शिलान्यास संबंधित किया। मंडल रेल प्रबधक ने  आद्रा मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले स्टेशनों/क्षेत्र में होने वाले कार्यो के बारे में जानकारी दी ।


झारखंड राज्य के आद्रा मंडल में पड़ने वाले स्टेशनो के विकास के कार्यो की कुल परियोजना लागत – Rs 255.02 करोड़ हैं । जिसमें अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत कुल 3 स्टेशनों का पुनर्विकास कुल Rs 139.23 करोड़ के लागत से हो रहा हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के धनबाद लोक सभा क्षेत्र पड़ने वाले स्टेशनों के विकास के कार्यो की कुल परियोजनाओ  लागत Rs 193.76 करोड़ है जिसके अंतर्गत 2 स्टेशनों (बोकारो स्टील सिटी एवं भागा ) का पुनर्विकास कुल Rs 121.42  करोड़ के लागत से हो रहा  तथा बोकारो क्षेत्र में 22.07 cr के लागत से  4 LHS, 23.20 cr की लागत से 4 ROB तथा 18.82 cr की लागत से 3 RUB निर्माण और धनबाद क्षेत्र में  8.25 cr की लागत से 1 LHS का निर्माण शामिल है। इसके अतिरिक्त गिरीडीह लोक सभा क्षेत्र के स्टेशनों पर होने वाले कार्यो की कुल परियोजना लागत Rs 35.26 करोड़ हैं जिसमे 4 (LHS) का निर्माण किया जाएगा तथा राँची लोक सभा क्षेत्र के स्टेशनों के विकास कार्यो की कुल परियोजनाओ लागत Rs 26 करोड़ हैं जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 1 स्टेशन (चांडील ) का पुनर्विकास कुल Rs 17.81 करोड़ के लागत से हो रहा हैं तथा इस क्षेत्र में  8.19 cr की लागत से 1 LHS का निर्माण शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *