ASANSOL

त्वचा दान जागरूकता साप्ताहिक अभियान का समापन समारोह संपन्न

बंगाल मिरर, आसनसोल: अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन ने “त्वचा दान का अलख जगाऐ आओ दुनिया को समझाऐ” नारे के साथ 17 फरवरी से 24  फरवरी, त्वचा दान जागरूकता अभियान चलाया गया एवं आनलाईन जूम मीटिंग के माध्यम से समापन समारोह अत्यंत उत्साह के साथ संपन्न किया। सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा जी बथवाल, राष्ट्रीय सचिव रुपा जी अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रकल्प नेत्र,देह, अंग, रक्त दान प्रमुख सुशीला जी फरमानिया के मार्गदर्शन  व राष्ट्रीय अंग,देह,नेत्र, रक्त दान सखी मधूजी डूमरेवाल,  डॉ राजकुमारी जैन, पूनम जी जयपुरीया, रुबीजी खेमानी व मिडिया प्रभारी अंजु जी मित्तल के नेतृत्व में कार्य सफलता पूर्वक संपादित हुआ।


आसनसोल से मधु डुमरेवाल, बतौर राष्ट्रीय अंगदान सखी व कार्यक्रम संयोजिका ने बताया,
त्वचादान जागरूकता के तहत राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में बढ़चड़कर हिस्सा लिया। तवचादान विषय पर इ पोस्टर सहभागी 58, कविता लेखन 61 प्रविष्ठि, एक मिनिट के वीडियो द्वारा विषय पर जागरूकता संदेश का प्रचार प्रसार में 27 प्रतिभागी ने प्रस्तुति भेजी। अभियान के दौरान राष्ट्रीय सम्मेलन द्वारा प्रतिदिन त्वचा दान के बारे में जानकारी पोस्टर सभी पदाधिकारी की आवाज के साथ सोशल मीडिया पर प्रेषित किये गये।

समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि वक्ता “डॉ सुजाता साराभाई, एच ओ डी बर्न व प्लास्टिक सर्जरी, सफदरजंग हास्पीटल, न्यू देहली” ने अत्यंत सरल शब्दों मे त्वचा दान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां से अवगत कराया एवं निकट भविष्य में जल्द ही स्किन बैंक कई विशेष स्थानों पर खुलवाने के प्रयास का आश्वासन दिया। 35 संसथाओं द्वारा सम्मानित “राज्य स्तरीय तैराक प्रभा राकेश जी भैय्या” को विशेष रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा जी बथवाल द्वारा सम्मानित किया गया। सभी सहभागी व टेक्नीकल सहयोगी सदस्यों को इ सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply