आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य केंद्र में यूनानी ओपीडी का उद्घाटन
रेलपार में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 25 अंतर्गत ओके रोड इलाके में स्थित आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य केंद्र में आज यूनानी ओपीडी का उद्घाटन किया गया हकीम अजमल खान के जन्मदिन के मौके पर यूनानी दिवस मनाया जाता है 11 फरवरी को उनके जन्मदिन था आसनसोल नगर निगम की तरफ से आज इस मौके पर आयुष परियोजना के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र में यूनानी पद्धति से चिकित्सा सेवा की शुरुआत की गई इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के निकट इकबाल मैदान में एक स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया जिसमें विशेषज्ञ द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई आज इस उद्घाटन समारोह में आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे इनके अलावा डिप्टी मेयर वसीम उल हक पश्चिम बर्दवान जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद यूनुस नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दीपक गांगुली इससे स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शमीम आलम कांग्रेस के वार्ड पार्षद एस एम मुस्तफा तथा ओके रोड स्वास्थ्य केंद्र के तमाम स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे
दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके बाद सभी गणमान्य अतिथियों ने हकीम अजमल खान की तस्वीर पर माल्यार्पण किया इस मौके पर विधान उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के साथ-साथ आसनसोल में भी हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी बेहतरी की गई है उन्होंने कहा कि कई लोग यूनानी पद्धति से इलाज करने के इच्छुक रहते हैं ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर यहां यूनानी ओपीडी का उद्घाटन हुआ जिससे कि इस क्षेत्र के लोग अब यूनानी पद्धति से भी इलाज करवा पाएंगे