DURGAPUR

Durgapur : DSP रिटायर्ड कर्मी से 1.80 लाख ले उड़ा

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( Durgapur Latest News ) अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति से 1 लाख 80 हजार रुपये उड़ा लिये। की यह घटना दुर्गापुर के बेनाचिति में घटी.  इस घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई थाना प्रभारी प्रेसनजीत राय के नेतृत्व में पुलिस छानबीन के लिए पहुंची। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधी की जलाश में जुट गई है ।

 दुर्गापुर स्टील के पूर्व कर्मचारी ज्योतिष दास, ट्रंक रोड, दुर्गापुर के निवासी हैं। शनिवार की दोपहर उन्होंने घर के काम के लिए बेनाचिति स्थित एक सरकारी बैंक से 1 लाख 80 हजार रुपये निकाले. बैग से पैसे निकालते वक्त एक शख्स उससे कहता है कि आपके कुछ पैसे सड़क पर गिर गए हैं. वह पलटकर कहता है कि यह पैसा उसका नहीं है, इसे बैंक में लौटा दो। इस बातचीत के कुछ ही मिनट बाद उन्होंने देखा कि उनके बैग में रखे 1 लाख 80 हजार रुपये गायब हो गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और दुर्गापुर थाने की पुलिस मौके पर आयी.

Leave a Reply