DURGAPUR

दुर्गापुर महिला कॉलेज में नारी शिक्षा केंद्र और नई विभाग का उद्घाटन

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : दुर्गापुर महिला महाविद्यालय में दिनांक 07/03/2024 को विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला केंद्रित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में कोलकाता सिटी कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शाश्वती घोष एवं कोलकाता विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. अरिजीता दत्त उपस्थित थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका रुना चटर्जी ने की। डॉ. शाश्वती घोष नारी विषयक समस्याओं पर शोधात्मक कार्य करती हैं। डॉ. अरिजीता दत्त कलकत्ता विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र की शिक्षिका हैं और जादवपुर विश्वविद्यालय में महिला शिक्षा विभाग की सदस्य हैं ।

कॉलेज में नारी शिक्षा केंद्र और नई विभाग का उद्बोधन किया गया, जिसमें वर्षपर्यंत विद्यार्थी अपनी समस्याओं का समाधान ले सकेंगे। आमतौर पर किसी भी महाविद्यालय में महिला केंद्र नहीं बनाया जाता है यह साधारणतया विश्वविद्यालयों में होता है। कॉलेज के स्तर पर यह पहल पहली बार की गई है। इस कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने अपनी सकारात्मक उपस्थिति दर्ज की। शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने काव्य आवृत्ति एवं गायन प्रस्तुत किया। अंग्रेज़ी विभाग की शिक्षिका ने महिला दिवस के आरंभ और स्त्री सशक्तिकरण पर सुमधुर वक्तव्य दिया। संस्कृत विभाग की शिक्षिका दोलन दत्त ने स्त्री सशक्तिकरण को समर्पित गायन किया। हिन्दी विभाग की शिक्षिका पिनाकी सिंह ने एक कविता का पाठ किया। कार्यक्रम के बीच कॉलेज की वार्षिक पत्रिका ‘प्रमा’ का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर महानंदा कांजीलाल के दिशा-निर्देश, उत्साह संवर्धन और सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *