DURGAPUR

Indian Bank ने लोन न भरने पर फ्लैट पर लिया कब्जा

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( Indian Bank ) लोन का भुगतान न करने पर इंडियन बैंक दुर्गापुर सिटी सेंटर शाखा ने दुर्गापुर में एक फ्लैट पर कब्जा लिया। रिकवरी एजेंट और बैंक अधिकारियों ने फ्लैट को सील कर दिया। बैंक के सिटी सेंटर चीफ मैनेजर सरोजिनी कुमारी, सहायक प्रबंधक देवब्रत रजक, रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी तथा अधिवक्ता संग्राम सिंह इस दौरान मौजूद रहे।

इंडियन बैंक की चीफ मैनेजर सरोजिनी कुमारी एवं रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी ने बताया कि एस रूज ने बैंक से घर के लिए 16 लाख रुपये का लोन लिया था। लेकिन इसका भुगतान नहीं किया। कई बार नोटिस भी दिया गया। इसके बाद भी लोन चुकाने को लेकर तत्परता नहीं दिखाने पर बैंक कार्रवाई के लिए बाध्य हुआ। वहीं श्री रूज से संपर्क न होने से उनका पक्ष नहीं मिला है।

Leave a Reply