SAIL ISP और AMC में हाई मास्ट लाइट को लेकर टकराव
सांसद निधि से लगाई जानी है लाइट
बंगाल मिरर, बर्नपुर : इस्पात नगरी बर्नपुर में एक हाई मास्ट लाइट को लगाने से लेकर सेल आईएसपी के साथ नगर निगम का विवाद खड़ा हो गया है इस बारे में टीएमसी पार्षद अशोक रुद्रा ने कहा कि के यहां पर नगर निगम द्वारा एक हाई मास्ट लाइट आने की बात कही गई थी लेकिन सेल आईएसपी द्वारा नगर निगम को यह बताया गया कि इस लाइट के लिए बिजली की व्यवस्था वह नहीं कर सकते इस पर नगर निगम द्वारा कहा गया कि इस हाई मास्ट लाइट में बिजली की व्यवस्था राज्य विद्युत परिषद द्वारा की किया जाएगा इसके बाद जब उसे लाइट को लगाने के लिए काम किया जा रहा था तब आईएसपी प्रबंधन द्वारा यह कहा जा रहा है यहां पर इस लाइट को लगाने का काम नहीं किया जा सकता अगर वह इस काम को आगे बढ़ते हैं तो सेल द्वारा केंद्रीय सुरक्षा बल भेज कर कार्रवाई की जाएगी।
अशोक रूद्र ने कहा कि आईएसपी द्वारा कहा जा रहा है कि जिस जगह पर लाइट लगाने के बाद कहीं जा रही है वहां पर एक पानी का पाइप लाइन है जो कि सरासर गलत है पानी के पाइप लाइन से ढाई फीट छोड़कर लाइट लगाया जा रहा है और वैसे भी उसे पाइपलाइन से अब पानी की आपूर्ति नहीं होती उन्होंने बताया कि सेल आईएसपी द्वारा लगातार बर्नपुर के विकास कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही है करोड़ों का फंड आईएसपी को मिलता है लेकिन यहां पर टाउन के विकास के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है ।
हालांकि उन्होंने कहा कि जब आईएसपी अधिकारियों से निजी तौर पर बात होती है तो वह स्वीकार करते हैं कि उन पर राजनीतिक दबाव है इसलिए वह इस तरह के कार्रवाई करने के लिए मजबूर हैं उन्होंने कहा कि आईएसपी द्वारा कहा जा रहा है कि लाइट लगाने का काम चुनाव के बाद किया जाए अशोक रूद्र ने कहा कि टीएमसी भाजपा की तरह नहीं है जो चुनाव को देखते हुए काम करती है