ASANSOL

Barakar में उद्योगपति के ठिकानों पर आयकर दबिश !

बंगाल मिरर, बराकर :  बराकर के एक उद्योगपति के घर आज आयकर विभाग द्वारा दबिश की ख़बर है।कुल्टी विधानसभा के अंतर्गत बराकर हनुमान चढ़ाई स्थित उद्योगपति गोपाल सिंघल के घर पर आज सुबह आयकर विभाग की छापेमारी होने की ख़बर है । गुरुवार सुबह से ही उद्योगपति गोपाल सिंघल के घर का मेन गेट बंद है और बाहर कई गाड़ियां खड़ी हैं। उद्योगपति गोपाल सिंघल के कई कारखाने हैं l यह इनकम टैक्स की रूटीन चेकिंग भी हो सकती है। फिलहाल उद्योगपति गोपाल सिंघल के घर आयकर अधिकारी क्यों आये हैं और क्या क्या बरामद हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिली है।

बराकर में सीटी गोल्ड सीमेंट और सरिया के मालिक और उनके पार्टनर चिरकुंडा तथा कल्यानेश्वरी  कारखाने बराकर हनुमान चढ़ाई के मकान पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। यह छापा है या सर्वे स्पष्ट नहीं हो पाई है ना ही आयकर विभाग ना उद्योगपति की ओर से कोई बयान मिला है।

Leave a Reply