Loksabha Election 2024 की कल होगी घोषणा
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: लोकतंत्र के महापर्व भारत के आम चुनाव की घोषणा कल होगी चुनाव आयोग द्वारा कल्याणी 16 मार्च को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई है। यहीं से मुख्य चुनाव आयुक्त देश में है इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की घोषणा करेंगे। लोकतंत्र के महापर्व को लेकर चुनाव आयोग की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं देश में अगले 2 महीने तक चुनाव प्रक्रिया चलेगी। चुनाव घोषणा होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार 7 से 8 चरण में देशभर में चुनाव हो सकते हैं चुनाव को लेकर पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बल के जवान विभिन्न राज्यों में भेजे जा चुके हैं। संवेदनशील इलाकों में पहले मतदान कराया जा सकते हैं संभावना है कि पहले चरण के मतदान 15 या 16 अप्रैल से हो सकते हैं। मई मध्य तक चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना कराई जाएगी।