ASANSOL-BURNPUR

NJCS sub committee में MOU पर चर्चा की मांग, BMS की गेट मीटिंग

बंगाल मिरर,  एस सिंह, बर्नपुर: BMS ने कहा है कि अगर MOU के बदलाव पे चर्चा करना होगा तभी BMS 19 को होने वाले NJCS sub committee  की बैठक में जायेगा
इसके लिए BMS, बर्णपुर आने वाले 15 तारीख को टनल गेट पे एक विशाल गेट मीटिंग के माध्यम से अपनी इस बातो को रखा और विरोध जताया
अगर MOU पे चर्चा करना होगा तभी BMS जायेगा वरना BMS इस रद्दी MOU को नहीं मानता है अमित सिंह  ने कहाँ की जिसमे सभी ने अपनी अपनों बातो को रखा और ठेका श्रमिकों के लिए भी वेज रिवीज़न NJCS के माध्यम से हो या वेज कोड लागु करे ISP प्रबंधन।

बैठक मे, मलय गुप्ता ,संजीत बनर्जी ,संजीत प्रसाद ,विजय कुमारअजय सिंह ,सचिन कुमार ,अशोक सिंह ,दीपक सिंह, रवि रजक , विशाल साव , गणेश साव , सिवेश कुमार , मीत भाई चौधरी ,आनंद बक्सी, नीरज दास, दिवाकर दास , ब्यूटी दास ,कृष्णनेंडू बनर्जी ,महेश बनर्जी ,अनुराग कुमार ,पार्थ चटर्जी, पूर्णचंद पंडा सैकड़ो संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे.

दीपक सिंह उपाध्यक्ष ने कहा कि BIKS और BTMS की बैठक मे तय हुआ था को जिसमे आने वाले 19 तारीख को NJCS sub committee की बैठक होने जा रही है
जिसमे BMS को भी निमंत्रित किया गया है
अभी तक BMS किसी भी वेज रिवीज़न के SUB COMMITTEE मे नहीं गया है क्यों की वेज रिवीज़न मे जो तीन यूनियन साइन किया है उसमे BMS के सहमति के बगैर ही प्रबंधन से साठ गांठ कर तीन यूनियन ने साइन किया था।


ऐसी वजह से BMS इस MOU को नहीं मानते हुई सब-कमिटी को बाईकोट करते आ रहा है और प्रबंधन को कहाँ है की अगर mou मे कोई बात करना होगा तभी BMS SUBCOMMITTEE मे आएगा
इसके लिए बर्णपुर के कार्यालय मे पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमे ये निर्णय लिया गया था की हमें आने वाले 15 तारीख को टनल गेट मे एक चेतावनी के लिए गेट मीटिंग का आयोजन करना है जिसमे मुख्य रूप से मांग रखा जायेगा की अगर NJCS SUB-COMMITTEE मे MOU पे चर्चा करने को अस्वासन देगा तभी BMS इस बैठक मे सम्मिलित होगा।


जिसमे MOU को बदलने के लिए BMS की कुछ मुख्य मांग है जिसपे ही केवल चर्चा होनी चाहिए और जब तक MOU मे PERKS का  प्रतिशत 28% नहीं होगा BMS किसी भी MOU मे साइन नहीं करेगा
आपको बता दे की PERKS-26.5% पे INTUC, AITUC, और HMS साइन कर चुके है
केवल BMS और CITU इसपे साइन नहीं किया है
इसको लेकर जब भी प्रबंधन SUB-COMMITTEE मे MOU पे हुई समझौते मे चर्चा करती है तो BMS नहीं जाता क्यों की BMS इस MOU को नहीं मानता
लेकिन CITU इसमें साइन नहीं किया फिर भी SUB-COMMITTE मे उपस्थित हो कर इसकी बिना साइन किये सहमति देता है और चर्चा करता है
आने वाले 19 तारीख को SUB-COMMITTEE की बैठक है।

Leave a Reply