ASANSOL

Asansol से PATNA, RAXAUL HOLI SPECIAL TRAIN

रेलमंडल के विभिन्न स्टेशनों से HOLI SPECIAL TRAIN

बंगाल मिरर, आसनसोल, 16 मार्च , 2024: Asansol से PATNA, RAXAUL HOLI SPECIAL TRAIN। होली के त्योहार के दौरान आसनसोल और पटना तथा आसनसोल और रक्सौल के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की भीड़ को समायोजित करने के लिए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल को स्पेशल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस त्योहार के दौरान, यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल का लक्ष्य यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन का विकल्प उपलब्ध कराना है। रंगों का जीवंत त्योहार‌ ,होली पूरे भारत में व्यापक रूप से मनाया जाता है जहां यह समुदायों को सहर्ष एक साथ लाता है। हालाँकि, इस दौरान यात्रा की बढ़ती माँग के कारण अक्सर ट्रेन की टिकट उपलब्ध कराने में चुनौतियाँ आती रहती हैं। रेलवे ने आगामी होली के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए, विभिन्न दिशाओं में पांच होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस अपेक्षित भीड़ को कम करने और यात्रियों के लिए परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हावड़ा और बाड़मेर, सिकंदराबाद और दरभंगा, पुरी और पटना, विशाखापत्तनम और पटना तथा कोलकाता और जयनगर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएगी। होली के त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ये स्पेशल ट्रेनें अतिरिक्त क्षमता के साथ समायोजित करेगी।

Asansol – Patna 23 को

03511 आसनसोल-पटना होली स्पेशल 23.03.2024 को (01 ट्रिप) आसनसोल से 08:35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 14:50 बजे पटना पहुंचेगी और 03512 पटना-आसनसोल होली स्पेशल 23.03.2024 को (01 ट्रिप) पटना से 16:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23:15 बजे आसनसोल पहुंचेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अंतर्गत अपने मार्ग में चित्तरंजन, जामताड़ा, विद्यासागर, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। उपर्युक्त स्पेशल ट्रेन में 08 द्वितीय श्रेणी (जीएस), 04 द्वितीय श्रेणी चेयर कार और 02 अशक्तजन के लिए द्वितीय श्रेणी लगेज रेक (एसएलआरडी) के कोच होंगे।

Asansol – Raxaul 22 को


03549 आसनसोल-रक्सौल होली स्पेशल22.03.2024 (01 ट्रिप) को आसनसोल से 19:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06:00 बजे सुबह रक्सौल पहुंचेगी और 03550 रक्सौल-आसनसोल होली स्पेशल 23.03.2024 (01 ट्रिप) को 07:45 बजे रक्सौल से प्रस्थान कर उसी दिन 20:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अंतर्गत अपने मार्ग में चित्तरंजन, जामताड़ा, विद्यासागर, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस उपर्युक्त स्पेशल ट्रेन में 06 एसी 3-टियर, 02 एसी-2 टियर, 08 स्लीपर श्रेणी, 03 द्वितीय श्रेणी (एलएस), 01 पावर कार और 01 की संख्या में अशक्तजन के लिए द्वितीय श्रेणी लगेज रेक (एसएलआरडी) के कोच होंगे।

Holi Special Trains

04813 बाडमेर-हावड़ा होली स्पेशल 19.03.2024 और 26.03.2024 (02 ट्रिप) को बाड़मेर से 00.15 बजे खुलकर होकर अगले दिन 16.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी और 04814 हावडा-बाड़मेर होली स्पेशल 21.03.2024 और 28.03.2024 (02 ट्रिप) को 15.00 बजे हावड़ा से खुलकर 23.03.2024 और 30.03.2024 (शनिवार) को 04.30 बजे सुबह बाड़मेर पहुंचेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अंतर्गत अपने मार्ग में प्रधानखंटा, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

07221 सिकंदराबाद – दरभंगा होली स्पेशल क्रमशः 21.03.2024 और 26.03.2024 (02 ट्रिप) को 19:00 बजे सिकंदराबाद से खुलकर और क्रमशः 23.03.2024 और 28.03.2024 को 10.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी तथा 07222 दरभंगा – सिकंदराबाद होली स्पेशल 23.03.2024 और 28.03.2024 (02 ट्रिप) को 11.30 बजे दरभंगा से खुलेगी तथा 25.03.2024 और 30.03.2024 को 04:50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अंतर्गत अपने मार्ग में प्रधानखंटा, चित्तरंजन, मधुपुर जंक्शन और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।

08477 पुरी – पटना होली स्पेशल 18.03.2024 और 25.03.2024 (02 ट्रिप) को पुरी से 16:45 बजे खुलकर कर क्रमशः 19.03.2024 और 26.03.2024 को 10.00 बजे पटना पहुंचेगी तथा 08478 पटना – पुरी होली स्पेशल 19.03.2024 और 26.03.2024 (02 ट्रिप) को पटना से 13:15 बजे खुलेगी तथा 20.03.2024 और 27.03.2024 को 8:30 बजे पुरी पहुंचेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अंतर्गत आसनसोल जंक्शन, चित्तरंजन, मधुपुर जंक्शन और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।

08517 विशाखापत्तनम – पटना होली स्पेशल क्रमशः 20.03.2024 और 27.03.2024 (02 ट्रिप) को विशाखापत्तनम से 09:25 बजे खुलकर कर क्रमशः 21.03.2024 और 28.03.2024 को 09:35 बजे पटना पहुंचेगी और 08518 पटना – विशाखापत्तनम होली स्पेशल 21.03.2024 और 28.03.2024 (02 ट्रिप) को 13:00 बजे पटना से खुलकर और 22.03.2024 और 29.03.2024 को 14:30 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी। उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अंतर्गत रास्ते में आसनसोल जंक्शन, चित्तरंजन, मधुपुर जंक्शन और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।

HOLI SPECIAL TRAIN 03185 कोलकाता-जयनगर होली स्पेशल 22.03.2024 (01 ट्रिप) को 23.55 बजे कोलकाता से खुलकर अगले दिन 14.15 बजे जयनगर पहुंचेगी और 03186 जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल 23.03.2024 (01 ट्रिप) को 15.25 बजे जयनगर से खुलकर अगले दिन सुबह 05.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अंतर्गत अपने रास्ते में दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। रेलवे द्वारा इन होली स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने से यात्रियों के लिए बड़ी संख्या में बर्थ उपलब्ध होगा, जिससे होली त्योहार के दौरान की यात्रियों की बड़ी संख्या को काफी राहत मिलेगी।

Leave a Reply