ASANSOL

Asansol हुआ श्याममय, फागुन महोत्सव की निशानयात्रा में झूमे भक्त

बंगाल मिरर, आसनसोल : श्री श्याम मंदिर राहाोन आसनसोल में तीन दिवसीय फाल्गुन महोत्सव का शुभारंभ आज हुआ,  इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से विशाल शोभायात्रा उषाग्राम दुर्गा मंदिर से निकलकर जी टी रोड हटन रोड रामधनी मोड एन एस रोड होते हुए श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में बाबा को निशाना अर्पित किया गया ! इस अवसर पर 51 बड़े निशान और हजारों छोटे इंसान श्याम नाम का जयकारा करते हुए एक साथ निकले ! इस अवसर पर मंदिर संचालन समिति के सदस्य आनंद पारीक ने बताया प्रत्येक वर्ष इस पागल महोत्सव को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है ! आज प्रथम दिवस में हजारों लोगों ने रन-बिरंगे निशान हाथों में निशान लेते हुए और एक साथ जय श्री श्याम के नारे से पूरे शिल्पांचल जय श्री श्याम के नारे से गूंज उठा । इस अवसर पर बाबा श्री श्याम का भव्य दरबार सजाया गया साथ ही साथ छोटे बड़े रंग-बिरंगे निशान महिलाएं पुरुष एवं बच्चे लेकर लहराते नजर आए ! आज की शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र नागपुर से आए महाराष्ट्रीयन ढोल रहा जिनके ढोल से पूरा वातावरण गूंज उठा।

इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के अध्यक्ष श्री अमरनाथ चटर्जी आसनसोल नगर निगम के बार अध्यक्ष राजेश तिवारी एम एम आई श्री गुरदास चटर्जी आसनसोल दक्षिण थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज कौशिक कुंडू श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के सीताराम बगड़िया, दीपक चौधरी, विष्णु जलूका,  मधु शर्मा, नवल मखरिया,  पिंटू डीडवानिया, संजीव पसारी, राजेश अग्रवाल, संजीव पसारी, नितेश जालुका,  सुदेश अग्रवाल, अभिषेक केडिया, अतुल सिंघानिया, आशीष केडिया, अरुण अग्रवाल, पप्पू वैश्य, कुणाल भूत, मनोज वेद, जीतू सिंह, सुभाष पारीक, विक्रम शर्मा, अशोक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, सहित हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित थे ! कल श्री श्याम मंदिर में एकादशी के शुभ अवसर पर संध्या 6:00 बजे से प्रातः 4:00 बजे तक बाबा शाम के कीर्तन का भव्य आयोजन श्री श्याम मंदिर रहालेन के प्रांगण में किया जाएगा।

Leave a Reply