आसनसोल की जनता बड़े नाम के झांसे में नहीं आएगी : जहांआरा खान
बंगाल मिरर, आसनसोल : आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए माकपा की तरफ से जमुड़िया की दो बार की पूर्व विधायक जहांआरा खान को प्रत्याशी बनाया गया है आज उन्होंने आसनसोल में विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर चुनाव प्रचार किया उनके साथ इस जिले के तमाम बड़े मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे वामपंथी प्रत्याशी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से मुलाकात की उनसे बातचीत की और आने वाले लोकसभा चुनाव में उनके समर्थन में मतदान करने के लिए लोगों से अनुरोध किया।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG_20240331_220840-500x354.jpg)
इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए जहांआरा खान ने कहा कि वामपंथी हमेशा लोगों के साथ रहते हैं चाहे चुनाव हो या ना हो लोगों के हितों की रक्षा के लिए वामपंथी हमेशा तत्पर रहते हैं वहीं तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार से नदारद रहने की बात पर जहांआरा खान ने कहा कि वह बड़े फिल्मी सितारे हैं उनको इतनी भीषण गर्मी में घूम-घूम कर चुनाव प्रचार करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन वामपंथी हमेशा लोगों के साथ रहते हैं इसलिए वह इस तरह से अपने साथियों के साथ चुनाव प्रचार कर रहीं हैं
वहीं भाजपा द्वारा अभी तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं किए जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र में सरकार चला रही है लेकिन उनके पास आसनसोल लोकसभा केंद्र में प्रत्याशी देने के लिए व्यक्ति नहीं मिल रहा है उन्होंने कहा कि वह सोचते हैं कि बाहर से किसी नामी व्यक्ति को लाकर चुनाव में खड़ा कर देंगे और आसनसोल की जनता उनके समर्थन में मतदान करेगी लेकिन आसनसोल की जनता अब समझ गई है कि बड़े नाम के पीछे भागने से कुछ हासिल नहीं होगा
उन्होंने बाबुल सुप्रियो और शत्रुघ्न सिन्हा दोनों को देख लिया है और समझ गए हैं कि यह सिर्फ चुनाव के दौरान ही लोगों के पास आते हैं उसके बाद इनका कोई अता-पता नहीं रहता इसके अलावा इनमें कोई राजनीतिक आदर्श नहीं है कभी कोई किसी पार्टी में तो दूसरे ही पल अन्य पार्टी में चले जाते हैं जबकि वामपंथी हमेशा आदर्श की राजनीति करते हैं