ASANSOL

Babul Supriyo का Pawan Singh पर पलटवार उड़ो मत !

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Babul Supriyo Vs Pawan Singh ) भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह द्वारा लगातार निशाना साधे जानने के बाद तृणमूल  सरकार के मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी पलटवार किया है। उन्होंने पवन सिंह के इंटरव्यू का वीडियो भी पोस्ट किया है।उन्होंने अपने एक्स पर लिखा है की पवन सिंह तुम पवन की तरह मत उड़ो धरती पर रहो। उन्होंने पूछा पवन सिंह इतने दिन तक कहां थे उनसे मेरी कोई व्यक्तिगत दोस्ती या दुश्मनी नहीं है

बाबुल ने पोस्ट किया तो अब @PawanSingh909, जिनके अपमानजनक गाने और वीडियो ने बंगाली महिलाओं की गरिमा को बहुत गंदे तरीके से निशाना बनाया, जिसे पूरे बंगाल ने आसनसोल में उनकी उम्मीदवारी का विरोध करते समय इंगित किया था, उन्हें अलग-अलग सोशल मीडिया पर मुझे ट्रोल करने के लिए अपनी ‘ब्रिगेड’ मिल गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *