ASANSOL

भारतीय पोस्टल इंप्लाइज एसोसिएशन सीआरसी कार्यालय का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आसनसोल के मुख्य डाकघर में सोमवार को भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध बीपीईएफ आसनसोल डिवीजन के अंतर्गत भारतीय पोस्टल इंप्लाइज एसोसिएशन सीआरसी कार्यालय का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदुमुख़र्जी , आरएसएस के प्रदीप कुमार सिंह बीएमएस के सैकत चटर्जी, भारतीय पोस्टल इंप्लाइ एसोसिएशन के सचिव समित कर्मकार, भाजपा नेता शंकर चौधरी आदि उपस्थित थे।

 भारतीय पोस्टल इंप्लाइज एसोसिएशन सीआरसी कार्यालय के उद्घाटन को लेकर भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदुमुख़र्जी ने कहा यहां इस कार्यालय को खुलने से इस विभाग से जुड़े मजदूरों के हितों के लिए अब आवाज बेहतर ढंग से बुलंद होगी। उन्होंने कहा भारतीय पोस्टल इंप्लाइज एसोसिएशन सीआरसी कार्यालय से बहुत ही अच्छे -अच्छे श्रमिक नेता जुड़े हैं जो श्रमिकों के मुद्दों व उनकी आवाज को बुलंद तो करेंगे ही साथ में उनकी समस्याओं को हल करवाने में अपनी अहम् भूमिका भी निभाएंगे।

Leave a Reply