Asansol में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का स्वागत
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज शाम आसनसोल के धरती पर पहली बार आनन्दम रेसिडेंसी पंचगछिया में शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन हुआ । 21 पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार शंखनाद एवं पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत किया गया । शंकराचार्य के लिए बनाए गए कुटिया का मनोरम दृश्य एवं वातावरण को देखने के लिए जन-गण उमड़पड़े हैं ।













कल से शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महराज का कार्यक्रम आरंभ होना है । लाखों की भीड़उमड़पड़ने की सम्भावना जताई जा रही है ।आदित्य वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य निभा प्रकाश जी ने इस आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई है । स्वागत करने वालों में शम्भू नाथ झा, अरूण शर्मा, रोशन कुमार, राहूल उपाध्याय, गौरव मिश्रा, विवेकानंद ठाकुर, विपुल मिश्रा , तपन पाल , इंद्रजीत दे ,प्रशांत जी ,नवीन पांडे, सुशांत मिश्रा एवं सैकड़ों भक्त मौजूद थे । यहां पुलिस प्रशासन की व्यवस्था देखने लायक थी । परिंदा भी पर नहीं मार सकता था ।

