ASANSOL

शोभायात्रा में महावीर स्थान मंदिर द्वारा सेवा शिविर

बंगाल मिरर, आसनसोल :  बांग्ला नववर्ष के उपलक्ष्य पर आसनसोल ‌उत्सव द्वारा आयोजित शोभायात्रा मे आयें सभी नागरिकवृंद को श्री 1008 सिद्धपीठ संकटमोचन महावीर स्थान मंदिर, जी. रोड़, आसनसोल,( बड़े पोस्ट ऑफिस के बगल में ) के द्वारा एक सेवा शिविर का आयोजन किया गया ।
शोभायात्रा मे उपस्थित मंत्री, विधायक , पार्षद को उत्तरीय  पहनाकर कर सम्मानित किया गया साथ ही शोभायात्रा मे आये हुये नागरिकवृंद को बादाम शर्बत, ठंडा पानी का बोतल, बिस्कुट और चाॅकलेट विवरण किया गया । इस भीषण गर्मी शीतल पेयी पीने से सभी ने राहत महसुस किया ।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभापति सोमनाथ गोराई, सचिव अरविंद साव, कोषाध्यक्ष विवेक वर्णवाल, दीपक गुप्ता, प्रदीप वर्णवाल, भुनेश भगत, दीपक वर्णवाल, दीपक भगत, अभय भगत, राजेश गुप्ता, राजु वर्णवाल, लाली कुमार, भोला साव,रितेश गुप्ता, राजेश कुशवाहा, अभिषेक भगत,अंकित खेतान, अशीष भगत, अमन मखारिया सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहें ।
संस्था के तरफ से सभी शिल्पांचलवार्षियों बंग्ला नववर्ष की शुभकामनाये ।

Leave a Reply