Shatrughan Sinha : BJP 400 सीट क्या बाजार से खरीदेगी ?
वह दिन दूर नहीं जब भाजपा पूरी तरह से खत्म हो जाएगी : नरेंद्र
बंगाल मिरर, पांडवेश्वर : तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में आज पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा का आयोजन किया गया इस जनसभा में शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा पांडवेश्वर के विधायक और पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसी अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती तथा पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के तमाम टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे इस मौके शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पांडवेश्वर में जो आज यह जनसभा का आयोजन किया गया उसे देखकर वह हतप्रभ हैं इतनी भीषण गर्मी में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी जिस तरह से यहां पर बैठकर जनसभा में शिरकत की उसे देखकर काफी खुशी हुई हालांकि उन्होंने भाजपा के अंदरूनी कलह और आज कुल्टी के चीन कुड़ी में गोलीबारी की घटना पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया हालांकि मोदी सरकार पर करारा हमला बोला उन्होंने कहा कि पीएम और बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं। 400 सीट का दावा करनेवाले क्या सीटें बाजार से खरीदकर लायेंगे।जनता तो उन्हें वोट देने वाली नहीं है














उन्होंने कहा कि वह जिस संसद का हिस्सा थे पिछली बार उसे संसद में कामकाज हुआ ही नहीं सरकार पक्ष द्वारा लोकतंत्र को कुचलते हुए सांसद के कार्रवाई में बार-बार बाधा उत्पन्न किया गया भारत के संसद के इतिहास में पहली बार हुआ कि विपक्ष के तकरीबन डेढ़ सौ सांसदों को निलंबित कर दिया गया इसलिए उस संसद की बात जितनी कम की जाए वह बेहतर है
वहीं तृणमूल जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि अब बीजेपी का अंत निकट आ गया है बीजेपी में मुसल पर्व चल रहा है अब बीजेपी के नेता ही एक दूसरे के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं इसलिए वह दिन दूर नहीं जब भाजपा पूरी तरह से खत्म हो जाएगी उन्होंने कुल्टी का हवाला देते हुए कहा कि यह देखा गया के बीजेपी के एक स्थानीय नेता द्वारा वाहन के भाजपा विधायक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं
- প্যান্ডেলের গোডাউনে আগুন লেগে ক্ষতি
- सम्मान, मित्रता, अटूट बंधन का प्रतीक बना नोबेलियन अलुमनाई
- दामागोड़िया ओसीपी हादसे के बाद ‘खुकू’ नाम चर्चा में, कोयला सिंडिकेट को लेकर कई सवाल
- ECL सालानपुर क्षेत्र में 110 करोड़ से बनी रेलवे साइडिंग का उद्घाटन
- দুর্গাপুরে যুবকের ঝুলন্ত দেহ উদ্ধারে চাঞ্চল্য, সম্পর্কের টানাপোড়েনে মানসিক অবসাদে আত্মহত্যা, দাবি


