ASANSOL

Kolkata – Jammu Tawi Special Train वैष्णो देवी जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Kolkata – Jammu Tawi Special Train ) गर्मी की छुट्टियों में बंगाल, झारखंड और बिहार से माता वैष्णोदेवी के दर्शन को जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। उन्हें ट्रेन में बर्थ का झंझट नहीं होगा। रेलवे ने जम्मू तवी से कोलकाता के बीच चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।  04682/04681 जम्मू तवी कोलकाता जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन (10 ट्रिप) चलेगी। 

गाड़ी संख्या 04681 कोलकाता जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 27 जून 2024 तक (प्रत्येक गुरुवार को) कोलकाता से रात्रि 23:45 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 12:30 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का सुबह सुबह 3: 35 बजे है।  जम्मू तवी से :- 23 अप्रैल से 25 जून 2024 तक (प्रत्येक मंगलवार को)  कोलकाता से :- 25 अप्रैल से 27 जून 2024 तक (प्रत्येक गुरुवार को) यह ट्रेन चलेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का समय सुबह 9 05 बजे है। इस ट्रेन में स्लीपर और थर्ड एसी के साथ जनरल कोच भी लगाया गया है।।गाड़ी संख्या 04682 जम्मू तवी कोलकाता स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून 2024 तक (प्रत्येक मंगलवार को) जम्मू तवी से रात्रि 23:20 बजे खुलेगी और तीसरे दिन दोपहर 13:00 बजे कोलकाता पहुँचेगी।

 इस ट्रेन का ठहराव आसनसोल और बर्द्धमान , धनबाद,  कोडरमा, गया, डीडीयू, वाराणसी, लखनऊ, बरेली ,सहारनपुर मुरादाबाद  अंबाला कैंट जालंधर कैंट पठानकोट कैंट आदि स्टेशनों पर दिया गया है।  इस ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *