Bomb Blast से दहला जामुड़िया ! तृणमूल – भाजपा में आरोप – प्रत्यारोप
बंगाल मिरर, आसनसोल : Bomb Blast से दहला जामुड़िया ! तृणमूल – भाजपा में आरोप – प्रत्यारोप ।लोकसभा चुनाव से पहले बम ब्लास्ट से आसनसोल लोकसभा क्षेत्र का जामुड़या विधानसभा क्षेत्र थर्रा उठा तृणमूल का आरोप है की भाजपा कार्यकर्ता के घर बम विस्फोट हुआ है इसकी ईडी एनआईए जांच कराई जाए नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है बताया जाता है कि जमुरिया के सिद्धपुर बागडिहा गांव में एक घर में विस्फोट हुआ है विस्फोट में घर क्षतिग्रस्त हो गया है
तृणमूल जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि जमुरिया के सिद्धपुर में भाजपा कार्यकर्ता के घर मुंबई फोटो है बम से पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया है चुनाव और रामनवमी से पहले इलाके में अशांति फैलाने की साजिश भाजपा द्वारा की गई थी। भाजपा बात बात पर सीबीआई जांच की बात करती है इस मामले की भी जांच ईडी या सीबीएसई कराई जाए।
वहीं भाजपा का जिला प्रवक्ता संतोष सिंह का दावा है कि तृणमूल द्वारा भाजपा कार्यकर्ता के घर पर बम मारा गया । वह पंचायत चुनाव में भाजपा का प्रत्याशी भी था वह सीधा-साधा आदमी है उसके घर में ऐसा नहीं हो सकता है निश्चित इसके घर पर हमला किया गया है।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल शिकायत नहीं मिली है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जहां बम विस्फोट हुआ है यह दो लोगों के घर के बीच की जगह है वहां एक शौचालय था उसी में विस्फोट हुआ है