ASANSOL

Shatrughan Sinha : जुमलों के सरदार का 400 पार का सपना नहीं होगा पूरा

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Shatrughan Sinha Attacks PM and BJP ) आसनसोल लोकसभा केंद्र से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने आज आसनसोल के राहालेन स्थित टीएमसी कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस किया  ।उनके साथ मंत्री मलय घटक, प्रदेश टीएमसी सचिव वी शिवदासन दासु, जिला टीएमसी चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तथा पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती आसनसोल  के मेयर बिधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, अधीर गुप्ता, सुब्रत विश्वास समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे

 इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि वह जुमलों के सरदार हो गए हैं क्योंकि उनकी कही गई एक भी बात उनके द्वारा किया गया एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है वह सिर्फ लोगों को बरगलाने के लिए नए-नए वादे करते हैं नई-नई बातें करते हैं लेकिन उनका एक भी वादा पूरा नहीं होता और लोगों को अपनी पुरानी बातें भुलाने के लिए वह नई बातें लेकर आते हैं नए वादे करते हैं जिससे कि लोग पुराने वादों को जिन्हें की उन्होंने पूरा नहीं किया है भूल जाए लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला क्योंकि अब लोग उनसे सवाल करने लगे हैं कि आप नए वादे कर रहे हैं नई गारंटी दे रहे हैं लेकिन आपके द्वारा दी गई पुरानी गारंटी का क्या हुआ पुराने वादों का क्या हुआ 

उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बांड का जो घोटाला है वह इस देश का ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है और यह सिर्फ वह नहीं कह रहे यह बात देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति जो खुद भी एक बहुत बड़े और प्रख्यात अर्थशास्त्री हैं उन्होंने यह बात कही है उन्होंने कहा है कि इलेक्टरल बॉन्ड में जो घोटाला हुआ है उसका आंकड़ा इतना बड़ा है कि यह घोटाला विश्व का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला हो सकता हैउन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता बार-बार यह कह रहे हैं कि अब की बार 400 पार लेकिन वित्त मंत्री के पति ने कहा है कि बीजेपी कितनी भी कोशिश क्यों न कर ले भाजपा या एनडीए उसको इस बार मुश्किल से 200-230 से ज्यादा सीटें मिलेगी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनका अपना आकलन यह है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी या एनडीए गठबंधन को मुश्किल से डेढ़ सौ से 175 सीटें मिलेगी 

उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा नेताओं द्वारा ममता बनर्जी जैसी राजनीतिक शख्सियत पर हमले किए जा रहे हैं उसका जवाब यहां की जनता जरूर देगी ठीक उसी तरह से देगी जिस तरह से 2021 में ममता बनर्जी पर हमला करने का जवाब भाजपा को मिला था उन्होंने साफ कहा कि इस बार भाजपा की पराजय निश्चित है और 400 पार का सपना सपना बनकर ही रह जाएगा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब प्रधानमंत्री नहीं रहे वह प्रचार मंत्री बन गए हैं लेकिन वह कितना भी प्रचार क्यों न कर लें भाजपा की नैया डूबने से वह नहीं बचा सकते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *