DURGAPUR

DSP DEA ने सेवानृवित डिप्लोमा अभियंताओ को भावभीनी विदाई दी

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात संयंत्र / डिप्लोमा अभियंता संघ के सचिव जनसंपर्क श्री गौरव शर्मा ने बताया कि दिनांक 20 अप्रैल को सायं 7 बजे एसोसिएशन आफिस में माननीय लोकसभा सांसद श्री दिलीप घोष एवं दुर्गापुर पश्चिम के माननीय विधायक श्री लखन चंद्र गोराई की गरिमामयी उपस्थिति में  दुर्गापुर इस्पात संयंत्र से सेवानृवित डिप्लोमा अभियंताओ को भावभीनी विदाई दी गयी तथा उनके द्वारा कंपनी को दी गयी सेवाओ को याद कर उनको सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि  सांसद श्री दिलीप घोष ने अपने संबोधन में डिप्लोमा अभियंताओ को उनके द्वारा सेल में दी गयी सेवा की  प्रसंसा करते हुए देश के विकास में इंजीनियरो के महत्व को सराहा तथा डिप्लोमा अभियंताओ की महत्वपूर्ण भूमिका को बताया।उन्होंने सेवानृवित डिप्लोमा अभियंताओ को सेवानृवित्ति के पश्चात समाज के विकास में  योगदान देने की अपील की। DSP/DEA के अध्य्क्ष श्री मृत्युंजय घोष ने डिप्लोमा अभियंताओ को सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया तथा उनके किये गए कार्यों को सराहा।
DSP/DEA के महासचिव श्री नंद किशोर घोष बैराग्य ने डिप्लोमा अभियंताओ को सम्मान पत्र देकर उनके कार्यों की सराहना की तथा डिप्लोमा अभियंताओ के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों को बताया।

सेवानृवित डिप्लोमा अभियंता श्री मुकुल कुमार डे,श्री प्रोवाकर कर्मकार, श्री बिस्वजीत गोस्वामी, श्री आशीष कुमार चट्टोपाध्याय, श्री दिलीप कुमार सरकार, श्री सुजीत कुमार मित्रा , श्री बसुदेब परीक्षा, श्री मधुसूदन सेन ,श्री अदित्य चटर्जी,श्री बिबेकानंद मंडल, श्री प्रणब राहा एवं श्री तुषार कुंडू को भावभीनी विदाई दी गई।
कमिटी के सदस्य श्री सदानंद तिवारी, श्री सुब्रत घोष, श्री बिस्वादिप राउत, श्री पवन कुमार , श्री पुलेंद्र कुमार, श्री अनिल कुमार, श्री टिंकू कुमार ,श्री संतोष यादव, श्री पुलेंद्र कुमार,श्री अनिल कुमार,श्री ससबिन्दु गांगुली, श्री शशांक इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *