PANDESWAR-ANDAL

SS Ahluwalia वोट मांगने पहुंच गए तृणमूल कार्यालय

नरेंद्र के नहले पर आहलूवालिया का दहला

बंगाल मिरर,.आसनसोल : सुबह में तृणमूल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती भाजपा कार्यकर्ता के घर पर भोजन कर वाह वाही लूट रहे थे कि भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने नहले पर दहला मारते हुए शाम को चुनाव प्रचार के लिए तृणमूल कार्यालय में ही डेरा डाल दिया।


सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने कहा कि आजकल राजनीति में शिष्टाचार की बहुत कमी हो गई है। मैं आज खांद्रा क्षेत्र में TMC के कार्यालय गया और वहां कई कहानियां सुनीं, बातें कीं। 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मैंने बर्दवान के टाउन हॉल में खड़े होकर एक बात कही थी और वो ये कि ”मैं उसका भी सांसद हूं जिसने मुझे वोट नहीं दिया और जिसने मुझे वोट दिया, मतलब जीतने के बाद में सभी लोकसभा क्षेत्र वासियों का सांसद हूँ “। इसलिए मैं इस सिद्धांत में विश्वास करता हूं।  श्री अनुकूल ठाकुर जी ने कहा था ( मानुष आपन टाका पर,जोतो पारिस मानुष धर)  , “लोग अपने है, पैसा पराया है , जितना हो सके लोगों से मिले  उन्हें अपनायें “।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *