ASANSOL

श्रीहरि ग्लोबल आईआईएसडी फाउंडेशन द्वारा रोजगार परक कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा : डा. वर्मा

बंगाल मिरर, आसनसोल :आसनसोल के ओडीसी क्लब में श्री हरि ग्लोबल आईआईएसडी फाउंडेशन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । इसमें फाऊंडेशन के निदेशक डॉक्टर राहुल वर्मा और बंगाल सृष्टि के ग्रुप हेड प्रापर्टी मैनेजमेंट बिनय चौधरी ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा बिरला ओपन माइंड्स के साथ मिलकर बेरोजगार युवाओं के लिए नव प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है इसके तहत उन्हें विभिन्न स्किल प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाता है आसनसोल में फाउंडेशन द्वारा इसके लिए विभिन्न कोचिंग संस्थानों और अन्य संस्थाओं से समझौता कर इन कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

रोजगार परक इन कोर्सों से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी इन कोर्स में टेलीकालर सेल सर्विस, डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, फील्ड टेक्निशियन, अकाउंट एग्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री आपरेटर, मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव , रिटेल सेल्स एसोसिएट्स, इन्वेंटरी क्लर्क, फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव आदि है। इसके पहले आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सोमात्मानंद महाराज ने इस फ्रेंचाइजी मॉडल का उद्घाटन किया

Leave a Reply