केंद्रीय कानून मंत्री ने श्रीश्याम मंदिर में लिया आशीर्वाद, मारवाड़ी युवा मंच सदस्यों से मिले
बंगाल मिरर, आसनसोल : केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीते कई दिनों से पश्चिम बर्दवान जिले में सांगठनिक दायित्व निभा रहे हैं आज वह आसनसोल पहुंचे। आसनसोल में उन्होंने श्री श्याम मंदिर में आशीर्वाद लिया इसके बाद मारवाड़ी युवा मंच सदस्यों से मिले मंच द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर मंच सदस्यों के अलावा सीताराम बगड़िया, पवन गुटगुटिया मधु डुमरेवाल समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।




केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मारवाड़ी युवा मंच के साथियों से आत्मीय भेंट हुई।
मारवाड़ी समाज बंगाल के विकास और समाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है; समाज का प्रत्येक व्यक्ति एकजुट होकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को अपना आर्शीवाद देगा।