SS Ahluwalia ने स्व. माणिक उपाध्याय की प्रतिमा पर किया माल्यदान, पुत्र मुकुल ने किया प्रणाम
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया ने फिर राजनीतिक शिष्टाचार दिखाई। आज बाराबनी में रोड शो के दौरान जब वह तृणमूल विधायक सह आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय के क्षेत्र में पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी रोककर बिधान उपध्याय के पिता स्वर्गीय माणिक उपध्याय के मूर्ति पर माल्यार्पण किये । माल्यार्पण के वक़्त उन्होंने मानिक उपध्याय अमर रहें का नारा भी लगाया । वहीं पिता की प्रतिमा पर माल्यादान करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी को युवा टीएमसी नेता मुकुल उपाध्याय ने पैर छूकर प्रणाम किया।




एसएस अहलूवालिया ने कहा ये कोई राजनीति नहीं है। एक समय हमलोगो ने साथ रहकर लाल अत्याचार के बिरुद्ध लड़ाई लड़ी थी । तब बर्दवान जिले में हमलोग गिनेचुने लोग थे जो माकपा के विरुद्ध लड़ रहें थे तब ये तृणमूल नहीं था । आज वो जिन्दा होते तो मुझे हाथ पकड़ कर अपने घर ले जाते और भात खिलाते । वहीं स्वर्गीय मानिक उपाध्याय के पुत्र श्री अहलूवालिया पिता के मित्र के तौर पर आये थे इसलिए उनका स्वागत किये किन्तु वो जिस सांप्रदायिक पार्टी में है उसे हमलोग कभी नहीं स्वीकारेंगे ।