Mamata Banerjee का सनसनीखेज आरोप, आसनसोल के दो नेताओं को डराने की कोशिश
बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सनसनीखेज आरोप लगाया है । सोमवार को बनगांव में आयोजित जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि आसनसोल के भाजपा प्रत्याशी ने आसनसोल के दो तृणमूल नेताओं को डराया और धमकाया ।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी ने तृणमूल नेताओं को धमकी दी है कि वह उनके पक्ष में कार्य करें वरना उन्हें जेल में डाल देंगे। लेकिन हमारे नेता इस धमकी से डरने वाले नहीं है। इस संबंध में जब भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बेकार की बात है । वह तो बहुत कुछ कहती है। वह नाम लेकर बताएं किस और कब किसने कहां धमकाया या डराया है।