Jitendra Tiwari का दावा, Asansol से इतने वोटों से मिलेगी जीत
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के गलियों, चौक-चौराहों से लेकर सोशल मीडिया पर एक ही चर्चा है कि आसनसोल का सांसद कौन बनेगा ? इसे लेकर लोग तरह-तरह के समीकरण का आकलन कर रहे हैं। कोई शत्रुघ्न सिन्हा तो कोई एसएस अहलूवालिया का पलड़ा भारी बता रहा है। इसी बीच आसनसोल के पूर्व मेयर भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने अपने सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया की जीत का न सिर्फ दावा किया, बल्क कितने मतों से जीत सकते हैं, इसका आकलन भी कर दिया।



उन्होंने लिखा है कि आसनसोल संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया 50 से 70 हजार के अंतर से जीत रहें है । जिसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज़ हो गई है । इस पोस्ट पर लोग पक्ष में तो कुछ विपक्ष में भी बयान दे रहे हैं। वहीं जीत को लेकर दोनों ही दल के नेता दावा कर रहें है, लेकिन ये तो 4 जून को ही पता चलेगा जीत का सेहरा किसके सिर पर बंधेगा।
- IAS Raju Mishra को नगर निगम ने दी विदाई
- Asansol : टीएमसी की विशाल रैली, बांग्ला भाषियों पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन
- दोस्तों के खातों में सोहेल ने भेजें साइबर ठगी के रूपए ? नगदी लेकर गायब, पुलिस से शिकायत
- আসানসোলের বিস্তীর্ণ এলাকা প্রবল বৃষ্টিতে জলমগ্ন, দুর্ভোগে সাধারণ মানুষ, আবারও প্রশ্নের মুখে নিকাশি ব্যবস্থা
- Asansol : 44 किलो गांजा समेत 3 को दबोचा