SAIL NJCS Meeting 30 को, क्या एरियर – नाइट अलाउंस पर होगा फैसला ?
बंगाल मिरर, एस सिंह : ( SAIL NJCS Meeting ) सेल के कर्मचारियों के लिए फिर आशा की किरण जगी है। वेतन समझौता 2017 के बकाया और नाइट शिफ्ट भत्ता समेत लंबित मुद्दों को लेकर एनजेसीएस की बैठक 30 मई को दिल्ली में होगी, । एसएमएस से इसकी सूचना जारी कर दी गई है। हालांकि अभी आधिकारिक पत्र नहीं आया है।




नेशनल ज्वाइंट कमेटी फार स्टील इंडस्ट्री ( NJCS ) के सदस्यों को सेल प्रबंधन ने बैठक की तारीख बता दी गई है। बैठक का स्थान अब तक तय नहीं है, इसकी जानकारी आधिकारिक आदेश जारी कर जल्द ही दी जाएगी। एनजेसीएस बैठक में यूनियन से एक-एक प्रतिनिधि शामिल होंगे। संभावना है कि इंटक से हरजीत सिंह, बीएमएस से डीके पांडेय, सीटू से विश्वरूप बनर्जी, एचएमएस से राजेंद्र सिंह, एटक से रामाश्रय, आरआइएनएल से डी आदिनारायण बैठक में शामिल हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले फरवरी में बैठक हुई थी, जिसमें कोई निर्णय नहीं हो पाया था। एरियर और नाइट शिफ्ट एलाउंस पर फैसला होना था। रात्रिकालीन भत्ता को लेकर प्रबंधन ने 170 रुपए का प्रस्ताव दिया था, जबकि यूनियनों ने 320 रुपए से कम पर राजी नहीं हो रहे थे। अब कर्मियों की निगाहें इस बैठक पर टिकी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस शुरू हो गई है।
read also : Durgapur – Chennai flight : पहले दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स
read also : UTS App में बड़ा बदलाव, पूर्व रेलवे ने हटाई 20 किमी. की सीमा