DURGAPUR

Durgapur Airport से Indigo इन शहरों के लिए शुरू कर रही सेवा

अब एक से डेढ़ घंटे में पहुंचे बागडोगरा, भुवनेश्वर और गुवाहाटी

बंगाल मिरर, दुर्गापुर :  Durgapur Airport से Indigo इन शहरों के लिए शुरू कर रही सेवा. दुर्गापुर (अंडाल) स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट ( KNIA ) से अब पूर्वोत्तर के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है। जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी,  जिससे दक्षिण बंगाल के लोगों में खुशी है। अब दुर्गापुर एयरपोर्ट से भुवनेश्वर, गुवाहाटी एवं बागडोगरा एयरपोर्ट भी जुड़ रहा है। इस रूट पर इंडिगो ने विमान चलाने का फैसला किया है एवं उड़ान की तिथि भी घोषित कर दी है। इस रूट पर 30 अगस्त से यह विमान सेवा शुरु होगी। जहां से सप्ताह में सात दिन भुवनेश्वर, चार दिन बागडोगरा एवं तीन दिन गुवाहाटी के लिए विमान सेवा उपलब्ध रहेगा।

दुर्गापुर के काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट से नए रूट पर विमान सेवा शुरु होने से लोगों में खुशी है। यानि अब लोग एक से डेढ़ घंटे में बागडोगरा, गुवाहाटी या भुवनेश्वर जा सकेंगे।  अब बागडोगरा के लिए विमान सेवा शुरु हाेने से उत्तर बंगाल यानि की दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी तथा पर्यटकों के पसंदीदी सिक्किम  जाने में सुविधा होगी। वहीं गुवाहाटी के लिए विमान सेवा होने पर भी लोगों को सुविधा मिलेगी। इससे लोग पूर्वोत्तर के राज्यों में आसानी से जा सकेंगे। कामाख्या जानेवालों तथा शिलांग आदि जानेवालों को सुविधा होगी। फिलहाल इस रूट पर किराया 5000 हजार से भी कम है। अभी ऑफर में किराया 4000 के आसापस है। 

भुवनेश्वर से विमान 11.15 बजे उड़कर, जो दोपहर 12.55 बजे दुर्गापुर एयरपोर्ट पर आएगा। यहां से चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को बागडोगरा के लिए दोपहर 1.15 बजे उड़ान भरेगा, जो दोपहर 2.20 बजे बागडोगरा पहुंचेगा,  वहां से यह विमान फिर दोपहर 2.55 बजे उड़ान भरेगा एवं शाम 4.05 बजे दुर्गापुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। यहां से फिर वह शाम 4.35 बजे भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरेगा, जो शाम सवा छह बजे भुवनेश्वर पहुंचेगा। उसी तरह गुवाहटी के लिए तीन दिन गुवाहाटी के लिए उड़ान भरेगा। दुर्गापुर से दोपहर सवा एक बजे उड़ान भरकर दोपहर 2.40 बजे गुवाहाटी पहुंचेगा, वहां से फिर अपराह्न 3.10 बजे उड़ान भरेगा एवं संध्या 4.50 बजे दुर्गापुर आएगा। यहां से फिर शाम 5.10 बजे भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरेगा एवं संध्या 6.55 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *