Breaking : ADDA चेयरमैन बनाये गये कवि दत्ता
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( ADDA Chairman Kabi Dutta ) आसनसोल – दुर्गापुर विकास प्राधिकरण का चेयरमैन दुर्गापुर के व्यवसायी एवं एडीडीए के वाइस चेयरमैन कवि दत्ता को नियुक्त किया गया है। संभवत: ऐसा पहली बार है कि किसी गैर राजनीतिक व्यक्ति को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। कवि दत्ता को चेयरमैन बनाये जाने से शिल्पांचल के व्यवापारियों में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी एडीडीए के चेयरमैन थे।




कवि दत्ता को एडीडीए चेयरमैन बनाये जाने पर एसबीएफसीसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी, क्रेडाई के बिनोद गुप्ता, उद्योगपति विजय शर्मा, कोलफील्ड टिंबर एंड शा, मिलियन ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारीफास्बेक्की महासचिव सचिन राय, अजय खैतान, पवन गुटगुटिया आसनसोल चैंबर के सचिव शंभूनाथ झा, सलाहकार नरेश अग्रवाल, पटेल समाज के आशीष पटेल, गुजराती समाज के अध्यक्षनिखिलेश उपाध्याय, सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सुरजीत सिंह मक्कड़ आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, सतपाल सिंह की र आदि ने बधाई दी। ।