West Bengal

College में बिना टेंशन हो एडमिशन, शिक्षा मंत्री ने किया सेंट्रलाइज्ड पोर्टल का उद्घाटन

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : ( West Bengal College Admission ) राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेज में भारती की प्रक्रिया को पारदर्शी और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से आज पश्चिम बंगाल सरकार के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु सेंट्रलाइज्ड ऐडमिशन पोर्टल का उद्घाटन किया इस सेंट्रलाइज्ड ऐडमिशन पोर्टल के जरिए स्नातक स्तर की भर्ती की प्रक्रिया संपन्न होगी। इसके जरिए पश्चिम बंगाल के 16 विश्वविद्यालय और 461 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में भर्ती की प्रक्रिया को संपन्न किया जाएगा 

इस बारे में आज पत्रकारों से बात करते हुए पश्चिम वर्धमान जिला तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा में भर्ती की प्रक्रिया को और स्वच्छ और पारदर्शी बनाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार आज पश्चिम बंगाल सरकार के शिक्षा मंत्री  ब्रात्य बसु द्वारा सेंट्रलाइज्ड एडमिशन पोर्टल की शुरुआत की गई इसके जरिए राज्य में कहीं से भी कोई भी 16 विश्वविद्यालय और 461 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन कर सकता है उन्होंने कहा कि पहले भी ऑनलाइन एडमिशन की व्यवस्था की गई थी यह उसका नया संस्करण है जिससे की एडमिशन को लेकर जो इक्का दुक्का आरोप लगाए जाते थे वह भी न लगाया जा सके

Leave a Reply