KULTI-BARAKAR

Asansol नगरनिगम के इंजीनियर पर जनता हुई हमलावर, जलसंकट से भड़का है आक्रोश

बंगाल मिरर, कुल्टी : ( Asansol Latest News In hindi ) आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 104 और 105 के दिसरगढ़नुनिया बस्ती इलाके के लोगों ने पानी की मांग को लेकर आसनसोल से पुरुलिया जाने वाली सड़क को पोस्ट ऑफिस मोड़ और हुसैनियामोड़ पर दो जगहों पर जाम कर दिया. इस भीषण गर्मी में क्षेत्र संख्या 104 व 105 के विभिन्न इलाकों के लोगों को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस गर्मी में उन्हें समुचित रूप से पानी नहीं मिल पा रहा है. वहीं मौके पर पुहंचे नगरनिगम के अभियंता पर आक्रोशित जनता हमलावर हो गई। पुलिस ने किसी तरह से इंजीनियर को भीड़ से बचाया।

ऐसा इसलिए है क्योंकि पानी की लाइनों को विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से जोड़ा जा रहा है, जिसके कारण पानी की आपूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही है और कुएं सूख रहे हैं, जिससे कई लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इलाके के लोगों ने बार-बार कहा लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला तो आखिरकार उन्होंने सड़क जाम करना शुरू कर दिया और सुबह आठ बजे से सड़क जाम शुरू हो गया. मौके पर नगर निगम के इंजीनियर कार्तिक गांगुली भी पहुंचे घटना का स्थान. हालांकि, अवैध लाइन को लेकर निगम कार्रवाई करेगा और खराब वॉल्व को भी ठीक कराया जायेगा, ताकि पानी की आपूर्ति हो सके. तब तक क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी लेकिन आक्रोशित लोग इंजीनियर पर हमलावर हो गये। उस पर ग्लास फेंका गया। पुलिस ने किसी तरह से उसे बचाकर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *