Coal Smuggling Case : CBI ने ECL पूर्व जीएम और दो कोयला कारोबारियों को दबोचा
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ( Coal Smuggling Case ) कोयला तस्करी मामले में फिर सक्रिय हुई सीबीआई ने ईसीएल के एक पूर्व जीएम और दो कोयला कारोबारियों को गिरफ्तार किया। ईसीएएल के कुनुस्तोड़िया एरिया के के पूर्व जीएम अमित कुमार धर को निजाम पैलेस बुलाया वहां पूछताछ के बाद संतोषजनक जवाब न मिलने पर गिरफ्तार कर लिया गया.
दूसरी ओर, सीबीआई ने दो कोयला व्यापारियों बापी ठाकुर और विद्या दास को भी गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, बापी ठाकुर आसनसोल के जामुरिया के केंदा इलाके का रहने वाला है और विद्या दास रानीगंज का रहने वाला है. सूत्रों के मुताबिक इन पर अवैध कोयला कारोबार में शामिल होने का आरोप है. तीनों को बुधवार को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया।
गौरतलब है कि इसके पहेल ईसीएल महाप्रबंधक नरेश कुमार साहा और कोयला कारोबारी की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया था। जहां दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सीबीआई विशेष कोर्ट के न्यायधीश ने जमानत याचिका नामंजूर करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी।
गौरतलब है कि ( Coal Smuggling Case) आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में 21 मई को कोयला तस्करी मामले में आरोप तय करने की तारीख थी। लेकिन इस दिन 3 आरोपियों के अनुपस्थित रहने के कारण इस मामले का आरोप गठित नहीं हो सका. आखिरकार आज सुनवाई के अंत में जज राजेश चक्रवर्ती ने आदेश दिया कि इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी. उस दिन सीबीआई को आरोप तय करने को कहा गया है. इसके अलावा, न्यायाधीश ने आरोप पत्र में नामित सभी लोगों को उस दिन उपस्थित रहने का आदेश दिया। गौरतलब है कि इस मामले की चार्जशीट में 43 आरोपियों के नाम हैं. सीबीआई जांच अधिकारी उमेश कुमार सिंह, कई वकील और अन्य लोग मंगलवार सुबह आसनसोल सीबीआई विशेष कानून अदालत में उपस्थित थे