Latest

Changes From 1st July 2024 : जानिए आप पर क्या होगा असर

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: Changes From 1st July 2024 : जानिए आप पर क्या होगा असर। जुलाई महीने की शुरुआत के साथ है देश में काफी बदलाव होने जा रहे हैं जिसे आम आदमी के जिंदगी पर सीधा असर पड़ने वाला है तो आईए जानते हैं क्या हो रहे हैं और बदलाव इनका आप पर क्या होगा असर

violet colored indian rupees
Photo by DEV ROY on Pexels.com

पेट्रोल – डीजल की कीमतें बढ़ी

जुलाई महीने के पहले दिन राज्य में ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी हुई. राज्य में पेट्रोल की कीमत में 1.1 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा डीजल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. यह नई दर सोमवार सुबह 6 बजे से तय कर दी गई है. नतीजतन, पेट्रोल की कीमत 103 टका 94 पैसे से बढ़कर 104 टका 95 पैसे हो गई है. इसके अलावा डीजल की कीमत 90 टका 76 पैसे प्रति लीटर से बढ़कर 91 टका 76 पैसे प्रति लीटर हो गई है.

मोबाइल रिचार्ज हुआ महंगा

रिलायंस जिओ एयरटेल और वोडाफोन में जुलाई 3 तारीख से अपने रिचार्ज के टैरिफ में वृद्धि की घोषणा की है यह वृद्धि 12 से 25 फ़ीसदी तक है जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है उदाहरण के तौर पर पहले जो रिचार्ज 666 रुपए में होता था उसके लिए आपको 799 खर्च करने पड़ेंगे

तीन न्याय संहिता लागू

केंद्र सरकार द्वारा भारतीय दंड संहिता में बदलाव करते हुए तीन न्याय संहिता लागू किया गया है 1 जुलाई से देश भर में इसे लागू कर दिया गया है हालांकि बंगाल में इसका विरोध हो रहा है एक और बार काउंसिल आफ इंडिया में सभी बार को इसका विरोध न करने की अपील की है तो बंगाल बार काउंसिल ने इसके विरोध में आज कल दिवस मनाने का फैसला किया है इस कानून के लागू होने से अब धारा 302 के बजाय 101 के तहत मौत की सजा मिलेगी। वही धोखाधड़ी के लिए 420 नहीं 316 धारा लागू होगी। अंग्रेजों के जमाने के भारतीय दंड संहिता में  511 धाराएं थी लेकिन भारतीय न्याय संहिता में धाराओं की संख्या 358 रह गई है

सरकारी कार्यालयों में छुट्टियां

पश्चिम बंगाल में महीने की शुरुआत ही आधे दिन की छुट्टी से हो रही है। इसके अलावा शनिवार और रविवार को सरकारी कार्यालय तथा बैंक बंद( प्रथम और तृतीय को छोड़कर) रहेंगे वहीं 16 जुलाई को मोहर्रम की छुट्टियों के कारण सरकारी कार्यालय औरबैंक बंद रहेंगे

आइटीआर फाइल करने का आखिरी महीना

वित्त वर्ष 2023 24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आखिरी महीना है 31 जुलाई तक आयकर दाता रिटर्न फाइल कर सकते हैं वहीं अगर वह 31 जुलाई तक जमा नहीं कर पाते हैं तो 31 दिसंबर तक जमाने के साथ आईटीआर दाखिल कर सकेंगे

इसी महीने केंद्र सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी ।वहीं जीएसटी काउंसिल द्वारा लिए गए निर्णय भी लागू होंगे। पवित्र सावन महीने की शुरुआत भी इसी माह होगी।

इसके अलावा टाटा ने अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ा दी हैं वहीं सिम पोर्ट करने के लिए अब आपरेटर बदलने के बाद 7 दिनों का इंतजार करना होगा पहले यह समय सीमा 10 दिन थी पेटीएम अपने उन निष्क्रिय वालेटों को बंद कर देगी जिम 1 साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है और जिसका बैलेंस जीरो है

एसबीआई क्रेडिट कार्ड सरकारी ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड नहीं देगी वहीं आईसीआईसीआई बैंक में कार्ड रिप्लेसमेंट फीस को 100 से बढ़कर ₹200 कर दिया है पीएनबी क्रेडिट कार्ड के भी लॉन्ज एक्सेस के नियम बदल रहे हैं

Leave a Reply