Asansol नगर निगम के अस्थाई कर्मियों का बढ़ेगा वेतन !
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में कार्यरत अस्थायी कर्मियों के वेतनवृद्धि से संबंधित मुद्दों को लेकर मंगलवार को निगम मुख्यालय में वेतन से संबंधित कमेटी की बैठक हुई। उपमेयर अभिजीत घटक ने बताया कि आसनसोल नगर निगम में अधिकांश अस्थायी कर्मचारी काम करते हैं। उनके वेतनमान में कुछ विसंगतियां है।
वहीं उन्हें वेतन भी कम मिलता है। इसमें एकरूपता लाने तथा उनके वेतनवृद्धि करने को लेकर चर्चा हुई है। आगामी 18 जुलाई को फिर इस कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में उपमेयर वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, सचिव शुभोजीत बसु एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।