छात्र युवा क्रीड़ा सांस्कृतिक परिषद ने मेधावी विद्यार्थियों और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया

बंगाल मिरर, बर्नपुर : आज बर्नपुर के भारती भवन में छात्र युवा क्रीड़ा सांस्कृतिक परिषद की तरफ से आसनसोल और बर्नपुर इलाके के मेधावी विद्यार्थियों और खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया इस बारे में कार्यक्रम के आयोजक अशोक रूद्र ने बताया कि पिछले 13 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है


उन्होंने कहा कि इस साल 160 विद्यार्थियों 30 खिलाड़ियों और विभिन्न परीक्षाओं में टॉप करने वाले 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया कल 200 व्यक्तियों को आज सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले 13 सालों से किया जा रहा है ताकि यहां के खिलाड़ियों और विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की जा सके आज के कार्यक्रम में राज्य पशुपालन विभाग के वाइस चेयरमैन वी शिवदासान दासु आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एमएमआईसी गुरदास चटर्जी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे