West Bengal की जनता ने बीजेपी को फिर दिया करारा जवाब : दासू
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल विधानसभा के चार सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल के जीत के बाद प्रदेश के तृणमूल सचिव वी शिवदासन दासू ने बीजेपी पर निशाना साधा है ।उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के बाद कुछ विपक्षी बीजेपी नेता बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, कुछ बीजेपी नेता लोकसभा चुनाव में मिली कुछ सीटों के बारे में बात करने लगे, कुछ सीटें विधानसभा में आगे थीं, कुछ नगर निगम, नगर पालिकाओं में आगे थीं। आज इन चार विधानसभा उपचुनावों के नतीजों ने उन्हें करारा जवाब दे दिया है।’ बीजेपी के कब्जे वाली विधानसभा सीटें भी आज उसके हाथ से निकल गईं।













आज बीजेपी को इस बात का एहसास हो गया है कि पश्चिम बंगाल की जनता दीदी के अलावा किसी और को नहीं चाहती है. ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी लोगों के मन में हैं, तृणमूल कांग्रेस लोगों के दिल में है। ध्यान रखें कि जितना अधिक लोग ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को कमतर दिखाने की कोशिश करेंगे, उतने ही अधिक वोट से तृणमूल कांग्रेस जीत हासिल करेगी।
- TMC द्वारा छठ के मौके पर साड़ी वितरण, दो मंत्रियों की उपस्थिति
- আদিবাসী মহিলাকে ধর্ষণের অভিযোগ, পাকড়াও যুবক, অভিযুক্তকে গণধোলাই
- WBP IPS अधिकारियों के तबादले संदीप कर्रा को SP, कूच बिहार, ADPC में लौटे एस एस कुलदीप
- Bengal Mirror Shyama Samman 2025 : सर्वश्रेष्ठ कालीपूजा आयोजकों को पुरस्कार
- Asansol : 350 करोड़ का फर्जीवाड़ा Suvendu ने की ED, जांच गिरफ्तारी की मांग





