Burnpur डेली मार्केट में सब्जी कीमतों का हाल जानने पहुंचे अधिकारी,दी चेतावनी
बंगाल मिरर, बर्नपुर : मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद आसनसोल दुर्गापुर शिल्पांचल के सब्जी बाजारों में कार्रवाई चल रही है. आसनसोल सदर महकमा शासक विश्वजीत भट्टाचार्य के नेतृत्व में आसनसोल के विभिन्न बाजारों में अभियान के साथ आज बर्नपुर बाजार में अभियान चलाया गया। लोगों कहना था कि अभियान के बाद न, बाजार मूल्य फिर से बढ़ गया। इस संबंध में प्रत्येक बाजार की बाजार समितियों को घूम-घूम कर दाम बढ़ाने वाले व्यापारियों को चेतावनी देने को कहा गया है. थोक और खुदरा विक्रेताओं को चेतावनी दी गई।




एसडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सब्जियों की कीमत नियंत्रण में लाने के लिए लगातार अलग-अलग बाजारों का दौरा कर रहे हैं. आज बर्नपुर डेली मार्केट टीम पहुंची थी एसडीओ एवं टीम ने विक्रेताओं को निर्देश दिया कि कीमतें कृत्रिम रूप से न बढ़ायें।