Durgapur के 2 युवकों की मंदारमनी में समुद्र में डूबने से मौत, एक लापता
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : दुर्गापुर से मंदारमनी घूमने के गये पांच दोस्त समुद्र में नहाने दौरान डूब गये। इसमें से दो की मौत हो गई, एक लापता है तथा बाकी तीन को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाया। घटना के बारे में पता चला है कि दुर्गापुर से 6 दोस्त कल मंदारमनी घूमने आए थे, वे मंदारमनी के गोल्डन बीच रिसोर्ट होटल में रुके थे.




सुबह जब मंदारमनी के समुद्र में नहाने के लिए उतरे तभी वह लोग डूब गये। वहीं दो दोस्त ज्यादा गहराई में डूब गए। मृतकों में शंकर चक्रवर्ती और कौशिक मंडल है। एक अभी भी लापता है. लापता व्यक्ति की पहचान ऋत्विक बारई के रूप में की गई है। बाकी तीन को बचाकर बालीसाई अस्पताल लाया गया। पुलिस उनके नाम पता करने की कोशिश कर रही है. वहीं मंदारमणि थाना पुलिस के अनुसार लापता व्यक्ति की तलाश के लिए स्पीड बोट को उतारा गया है दोनों मृतक निजी कंपनी में कार्यरत थे।