Asansol : नदी में बही कार मिली, BEML कर्मी की मौत

बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol : नदी में बही कार मिली, BEML कर्मी की मौत। आसनसोल के उफनाई गारूई नदी में बही कार आज सुबह घटनास्थल से कुछ दूर बरामद हुई। कार में सवार व्यक्ति की मौत हो चुकी थी जिसकी पहचान चंचल विश्वास के रूप में हुई। मृतक भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के कर्मी थे। वह सुगम पार्क के निवासी थे। उनकी पत्नी एक निजी स्कूलों की शिक्षिका है।


कल रात से ही कार की तलाश की जा रही थी देर रात तक कोई सुराग नहीं मिल पाया था बचाव दल पुलिस समेत बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर ही जुटे थे। वही सुबह से तलाशी शुरू की गई जलस्तर कमने पर कुछ दूर पर ही कार बरामद हुई। बचाव दल ने कार से शव को निकाला।
ग़ौरतलब है कि आसनसोल के कल्याणपुर हाउसिंग के पास एक कार गारुई नदी में बह गई थी। शुक्रवार की शाम एक चालक कर लेकर नदी पार करने की कोशिश कर रहा था जबकि नदी पूरी उफान पर थी पुल पानी में डूबा हुआ था। लोगों द्वारा मना करने के बावजूद वह कर लेकर नदी पार करने की कोशिश करने लगा ।इस दौरान तेज बहाव में वह रेलपार की ओर बह गया। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा था। पुलिस कार की तलाश में जुटी थी