Indian Bank ने लोन न चुकाने पर संपत्ति पर लिया कब्जा
बंगाल मिरर, रानीगंज : इंडियन बैंक ( तत्कालीन इलाहाबाद बैंक ) से 2 साल पहले लिए गए लोन का भुगतान नहीं करने पर आज रानीगंज में बैंक को गिरवी रखी गई संपत्ति पर बैंक ने कब्जा लिया। यहां 35 सदस्यीय टीम कार्रवाई के लिए मौजूद थी। इसमें मजिस्ट्रेट सारथी नाथ दास के साथ रानीगंज के थाना प्रभारी बिकास दत्ता, पंजाबी मोड़ फांड़ी प्रभारी, इंडियन बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रवीण कुमार, अमरेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक दीपक कुमार, एनफोर्समेंट एजेंट राजीव बनर्जी, अधिवक्ता संग्राम सिंह मौजूद थे।
इस बारे में बैंक अधिकारियों और अधिवक्ता संग्राम सिंह ने बताया कि 2 साल पहले सुमन इंजीनियरिंग के नाम से 32 लाख रुपए का मूल लोन लिया गया था। जो कि अब बढ़कर 40 लाख रुपए हो गया है लेकिन उसका भुगतान नहीं किया गया। लोन लेनेवाले इसे लेकर डीआरडी में गई थी लेकिन वहां से उन्हें कोई स्टे नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पहले ही इस मकान को किसी तीसरे व्यक्ति को 35 लख रुपए में बेचा जा चुका है