Asansol : डॉक्टर के कार ने डिवाइडर में मारी टक्कर
सड़क हादसे मे बाल -बाल बचे ईएसआई अस्पताल के चिकित्सक
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल के एचएलजी मोड़ स्थित देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिस हादसे मे तेज रफ़्तार से जा रही एक कार अपना नियंत्रण खोकर विपरीत दिशा मे जाकर डिवाइडर से टकरा गई और बिच सड़क पर पलट गई, घटना के बाद मौके पर भारी संख्या मे लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं घटना की खबर सुन मौके पर पहुँची पुलिस ने कार के अंदर फंसे घायल व्यक्ति को बाहर निकाला, जिसके बाद यह पता चला की घायल व्यक्ति कोई और नही बल्कि आसनसोल ईएसआई अस्पताल के चिकित्सक जय शंकर साहा हैं,
इस घटना मे कार का एयर बैग खुला हुआ था, जिससे यह प्रतीत होता है की कार की रफ़्तार बेहद तेज थी, यहीं नही कार विपरीत दिशा मे जाकर डिवाइडर से टकराकर बिच सड़क पर पलट गई थी, जिससे यह भी साबित होता है की कार रफ़्तार मे होने के साथ -साथ अपना नियंत्रण भी खो चुकी थी, किस्मत अच्छी थी की विपरीत दिशा मे कोई अन्य वाहन नही थी, अगर कोई वाहन गुजर रही होती तो यह घटना एक बड़े सड़क हादसे मे तब्दील हो सकती थी,
फिलहाल इस घटना मे चिकित्सक जय शंकर साहा मामूली रूप से घायल हुए हैं, रात के अंधेरे मे वह अपना इलाज करवाने के बाद अपने साथ कुछ अन्य लोगों को लेकर आए और अपनी कार को मिनी क्रेन की मदद से अपने साथ लेकर चले गए, यह कहकर की वह कार को गैरेज ले जा रहे हैं