लायंस क्लब आसनसोल यूथ द्वारा रोहित मेहता लायंस क्वेस्ट वीक आयोजित
बंगाल मिरर, आसनसोल : लायंस क्लब आसनसोल यूथ द्वारा आरके मेमोरियल स्कूल में जन्माष्टमी के साथ रोहित मेहता लायंस क्वेस्ट वीक आयोजित किया गया। बच्चों के बीच चित्रांकन, पोस्टर बनाओ तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर लायंस क्वेस्ट के डीसी मो. इश्तियाक अख्तर, स्कूल की प्राचार्या सारिका डोकानिया, प्रशासक सुशील कुमार डोकानिया, लायंस बरुण, आशीष, गोविंद, बुसराह हबीब आदि उपस्थित थे।
लायंस क्वेस्ट के डीसी मो. इश्तियाक अख्तर ने कहा कि लायंस क्वेस्ट इंडिया फाउंडेशन द्वारा 26 अगस्त से एक सितंबर तक रोहित मेहता लायंस क्वेस्ट वीक मनाया जा रहा है। देश के विभिन्न स्कूलों में यह आयोजन किया जा रहा है।