Asansol स्टेशन में टिकट जांच कर्मियों का श्रमदान
बंगाल मिरर, आसनसोल : रेलवे विभाग द्वारा रेलवे सेवाओं को और बेहतर करने के लिए विभिन्न स्तर से प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने की भी कोशिश की जा रही है और यात्रियों को भी गंदगी न फैलाने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में आज आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर में सीआईटी ( जी ) जाहिद अख्तर के नेतृत्व में टिकट जांच कर्मियों द्वारा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस बारे में सीआईटीजी आसनसोल के मोहम्मद जाहिद अख्तर ने बताया कि आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम सीनियर डीसीएम और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी के निर्देश पर आज यह कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें रेलवे यात्रियों को रेलवे स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है उन्होंने बताया कि समय-समय पर उनके संगठन की तरफ से इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है ताकि आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखा जा सके
- Asansol CBI Court 1300 करोड़ के कोयला तस्करी मामले में आरोप तय करने की प्रक्रिया फिर टल गई, लाला को सीबीआई नोटिस पर जताई नाराजगी
- আসানসোল সিবিআই আদালতে কয়লা পাচার মামলার চার্জ গঠন আবারও পিছিয়ে গেলো
- গনেশ পুজোর উদ্বোধন করলেন বিধায়ক
- यूथ क्लब के गणेश पूजा का उद्घाटन
- West Bengal Weather Updates : दक्षिण बंगाल में फिर से भारी बारिश की चेतावनी