बच्ची से अश्लील हरकत का आरोप लगा वृद्ध पर, गिरफ्तार
बंगाल मिरर, सालानपुर : सालानपुर थाना क्षेत्र के डाबर आदिवासी मोहल्ले की आठ वर्षीय आदिवासी बच्ची के साथ डाबर गांव के एक व्यक्ति पर छेड़खानी का आरोप लगा है. यह खबर सुनते ही आदिवासी समुदाय के लोगों ने उस व्यक्ति के घर को घेर लिया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और व्यक्ति को गिरफ्तार कर रूपनारायणपुर फांड़ी ले गयी। घटना के बारे में पता चला है कि आरोपी की उम्र तकरीबन 75 वर्ष है और जब पीड़ीता बच्ची ट्यूशन पढ़ने गई थी तब उसे टाफी या चॉकलेट का प्रलोभन दिखाकर आरोपी ने उसे एक सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ छेड़खानी की।
बताया जा रहा है कि ऐसा पिछले तीन-चार दिनों से हो रहा था बच्ची ने घटना के बारे में अपनी सहेली को बताया सहेली ने अपनी टीचर को बताया इसके बाद शिक्षिका ने उसे लड़की के माता-पिता से बात की इसके उपरांत यह मामला सामने आया और आसपास के लोगों को भी यह बात पता चले तो सभी ने आरोपी व्यक्ति के घर को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम वहां पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार किया स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति पर यह घिनौना आरोप लगा है उसकी उम्र लगभग 75 से 76 वर्ष है और उसने इसके साथ यह कांड किया है उसे लड़की की उम्र सिर्फ 8 वर्ष है।
स्थानीय लोगों की मांग है के नियम के अनुसार जो भी सजा होती है उसे व्यक्ति को वह सजा दी जाए पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस बारे में जब हमने आरोपी व्यक्ति के बड़े बेटे अंशुमन महत्ता से बात किया तो उन्होंने कहा कि यह आरोप पूरी तरह से निराधार है उनके पिता ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण विवाद के चलते उनके पिता पर इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है उन्होंने कहा कि अब जबकि मामला पुलिस प्रशासन तक पहुंच गया है तो इसका निपटारा अदालत से ही होगा और उनका पूरा भरोसा है कि उनके पिता निर्दोष साबित होंगे