ASANSOL

जबरन घर में घुस मकान मालिक से मारपीट का आरोपी  पटना से गिरफ्तार,  बांकुड़ा के दुकान की कर रहा था रेकी

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कार्यालय में आज डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि  पुलिस ने पटना से नयन सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर जबरन घर में घुसकर रहने और मकान मालिक से मारपीट कर छिनतई का आरोप है।  उन्होंने कहा कि पिछले 21 अगस्त को कन्यापुर चौकी अंतर्गत गोविंदपुर गांव के रहने वाले अजय देवनाथ ने एक शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले नयन सिंह नामक एक व्यक्ति उनके घर में किराएदार के तौर पर रहने के लिए आया था अजय देवनाथ ने उनसे उनका परिचय पत्र मांगा था लेकिन इसने कहा कि वह एक-दो दिन में अपना परिचय पत्र उन्हें दे देगा जब नयन सिंह ने अपना परिचय पत्र नहीं दिया तब अजय देवनाथ ने नयन सिंह को घर खाली करने के लिए कहा और घर खाली करवा लिया। आरोप है कि इसके बाद पिछले 21 अगस्त को नयन सिंह अपने दो साथियों के साथ जबरदस्ती अजय देवनाथ के घर में घुस गया जब अजय देवनाथ और उनके माता-पिता ने इसका विरोध किया तो उनके साथ हाथापाई हुई 

अजय देवनाथ ने अपनी शिकायत में लिखा था कि जाते-जाते नयन सिंह द्वारा उनकी मां के गले से सोने का चेन छिना गया इतना ही नहीं जब अजय देवनाथ और उनके परिवार के की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी वहां पर आए तो नयन सिंह के साथियों ने बंदूक दिखाकर उन्हें डराया इसके बाद वह तीनों वहां से फरार हो गए पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस हरकत में आई और पटना से नयन सिंह को गिरफ्तार किया गया बाकी दो साथियों की तलाश जारी है 

ध्रुव दास ने बताया कि अभी तक घटना में इस्तेमाल बंदूक की बरामदगी नहीं हुई है। ध्रुव दास ने कहा कि जांच में यह पता चला है कि यह तीनों बांकुड़ा में किसी दुकान की रेकी कर रहे थे इस बात की आशंका है कि यह तीनों वहां पर लूटपाट का प्लान बना रहे थे इससे पहले ही नयन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया अब आगे की जांच की जा रही है उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि पुलिस द्वारा लोगों के बीच जो जागरूकता फैलाई जा रही है कि किराएदार रखने से पहले उसका परिचय पत्र स्थानीय थाने में जमा करें इसका असर हो रहा है और यही वजह है कि अजय देवनाथ और उनके परिवार ने नयन सिंह से परिचय पत्र मांगा और नहीं देने पर उसे घर से निकाल दिया।

 डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने बताया कि पटना में जहां से नयन सिंह को गिरफ्तार किया गया है वहां के स्थानीय थाने से इसके बारे में और जानकारी हासिल की जा रही है और यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या इसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया था और अदालत से उसकी पुलिस रिमांड मिल चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *