SAIL ISP 4 क्वार्टरों से दिनदहाड़े लाखों की चोरी
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : हीरापुर थानान्तर्गत बर्नपुर सेल आईएसपी के एबी टाइप स्थित चार आवासों को दिनदहाड़े अपराधियों ने निशाना बनाकर लूटपाट की। सेल आईएसपी कर्मियों के चार आवासों से अपराधी लाखों का सामान चुराकर ले गये। खबर पाकर पुलिस और पार्षद अशोक रूद्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कहा घटना की छानबीन की जा रही है। पार्षद ने भी घटना को लेकर चिंता जताई तथा पुलिस से जल्द कार्रवाई करने को कहा।




सेल आईएसपी कर्मी हेमंत पांडा ने बताया कि अपराधियों ने उनके आवास से सोने के गहने आदि चुराये हैं। खबर पाकर पुलिस और पार्षद आये थे। वह लोग चाहते हैं कि पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे। बताया जाता है कि सेल आईएसपी के एबी टाइप क्वार्टर में यूनिट जी 2 और 4, 37-1 तथा 21-1 में चोरी हुई कुल मिलाकर करीब ढ़ाई लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है ।